जिला न्यायालय में आरोपी ने वकील को चाकू दिखाकर दी धमकीसुरक्षा में चूक उजागर , वकील समुदाय में गुस्सा, प्रशासन से तुरंत कार्यवाही की मांग

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले अब न्यायालय परिसर तक पहुंच गए हैं। गुरुवार को जिला अदालत परिसर में एक विवादित घटना सामने आई, जिसमें एक आरोपी ने खुलेआम वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी।
घटना के दौरान गुस्साए वकीलों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “रायपुर जिला न्यायालय में वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। आरोपी निडर होकर चाकू तान चुका था। न्यायालय परिसर के अंदर चाकू जैसे और भी कई सामान आसानी से लाए जा सकते हैं। आज एक बड़ी घटना होते-होते टली है, और यह सुरक्षा कर्मियों की कमी का जीता-जागता उदाहरण है।”
वकील समुदाय ने इस घटना को लेकर न्यायालय प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।




