दिल्ली

79वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी 12वीं बार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, पहली बार अग्निवीर बजाएंगे राष्ट्रगान, इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो

नई दिल्ली ( शिखर देशन ) // देश 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस बार की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है। समारोह में कई ऐतिहासिक पल दर्ज होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी का लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराना भी शामिल है। वे ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे और इंदिरा गांधी के दूसरे सबसे ज्यादा ध्वजारोहण के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

इस बार पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क होगा, जो ‘नए भारत’ के उदय का प्रतीक है।

128 जवान देंगे सलामी
ध्वजारोहण के समय 128 जवान राष्ट्रीय सलामी देंगे। राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल में थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के कर्मी शामिल होंगे। विंग कमांडर तरुण डागर इस इंटर सर्विस गार्ड और पुलिस गार्ड की कमान संभालेंगे। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज, वायुसेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एडिशनल DCP अभिमन्यु पोसवाल करेंगे। बैंड का संचालन जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका करेंगे।

समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की थीम
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विशेष रूप से जश्न मनाया जाएगा। ज्ञानपथ पर व्यू कटर और फूलों की सजावट ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित होगी। निमंत्रण पत्रों पर भी ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क होगा।

21 तोपों की सलामी
1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की ओर से स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसकी कमान मेजर पवन सिंह शेखावत संभालेंगे। ध्वजारोहण और फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भाषण के समापन पर एनसीसी कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!