सांसद बृजमोहन अग्रवाल की विकास समीक्षा बैठक: सड़कों से दुकानदारों के कब्जे हटाने तत्काल अभियान चलाने के निर्देश

रायपुर के विकास पर मैराथन बैठक: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिए अव्यवस्थित यातायात, जलभराव और अवैध मांस बिक्री रोकने के निर्देश

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // रायपुर शहर को समस्यामुक्त और सुंदर बनाने के लक्ष्य के साथ गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में साढ़े तीन घंटे लंबी मैराथन बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास, संचालित योजनाओं और प्रस्तावित सिटी डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद ने कहा कि रायपुर की सबसे बड़ी समस्या अव्यवस्थित यातायात है, जिसे दूर करने के लिए त्योहारों के दौरान सड़क कब्जा कर बैठने वाले दुकानदारों के सामानों को जब्त करने की कार्रवाई लगातार होनी चाहिए।
अवैध मांस विक्रय पर रोक और कॉलोनियों में मीठा जल
सांसद ने निर्देश दिए कि शहर के सभी जोनों में खुले और अवैध तरीके से हो रहे मांस-मटन विक्रय पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा गैर-अधिसूचित क्षेत्रों से ऐसी दुकानें हटाई जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर नल से जल’ अभियान को साकार करने के लिए जोन और वार्डवार सर्वे कर नलकूप पर आश्रित निजी कॉलोनियों में मीठा नदी का जल उपलब्ध कराने की विशेष योजना तैयार करने को कहा।

सिटी डेवलपमेंट प्लान में व्यापक सुधार
बृजमोहन अग्रवाल ने नए नालों के निर्माण से जलभराव दूर करने और वार्ड-जोनवार विद्युत पोल, पाइपलाइन, उद्यान, बाजार और सड़कों का कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस तैयार करने को कहा, ताकि नागरिकों को निगम मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
महापौर, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव
महापौर मीनल चौबे ने अवैध निर्माण व कब्जों पर सख्त कार्रवाई, पेयजल आपूर्ति की विशेष योजना और नालों के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने ड्रेनेज, वाटर, स्ट्रीट लाइट और पाइपलाइन सिस्टम को विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स की मदद से व्यवस्थित करने का सुझाव दिया।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण पर अभियान चलाने और मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने वार्डों में सफाई, पानी, लाइट और सड़क के कार्यों को प्राथमिकता से करने और यातायात सुधारने पर बल दिया।
अधिकारी-जनप्रतिनिधि मिलकर करें काम
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों मिलकर जनता के कार्य करवाएं और सामान्य सभा में लिए गए संकल्पों का पालन सुनिश्चित करें। नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने सांसद द्वारा की गई समीक्षा को सकारात्मक पहल बताते हुए निगम सीमा के 26 ग्रामों में कर वसूली के निर्णय के पालन का सुझाव दिया।

आयुक्त विश्वदीप ने आश्वस्त किया कि सांसद द्वारा दिए गए सभी निर्देशों पर नियमानुसार नगर निगम रायपुर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



