प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल और इंदौर में सुबह से ही लगातार बूंदाबांदी हो रही है, जबकि नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने के साथ तीन ट्रफ लाइनों की वजह से अगले चार दिन में मौसम का सिस्टम और मजबूत होगा, जिससे कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का दौर बनेगा।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बैतूल में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश की संभावना है, जहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर चला। 17 जिलों में वर्षा दर्ज की गई, जिसमें बालाघाट के मलाजखंड और बैतूल में पौन इंच, छिंदवाड़ा, सागर और पचमढ़ी में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, गुना, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, सिवनी, शाजापुर, दमोह, मंडला, नौगांव और रीवा में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे कम बारिश वाले जिलों में इंदौर शीर्ष पर रहा, इसके बाद बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन का स्थान रहा।



