रायपुर संभाग

एम्स में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत करेंगे CM , जन्माष्टमी पर रायपुर में नहीं बिकेगा गोल्ड , स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 6 सितंबर को रोबोटिक सर्जरी सुविधा की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। एम्स के कार्यपालक निदेशक अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री से उनके निवास कार्यालय में भेंट कर इस सुविधा के शुभारंभ के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। इस अवसर पर एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यभारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में फिलहाल रोबोटिक सर्जरी की सुविधा नहीं है। एम्स की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने प्रबंधन की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. रेणु राजगुरू ने बताया कि यूरोलॉजी विभाग द्वारा ट्रायल के रूप में 5 सफल रोबोटिक सर्जरी की जा चुकी हैं, जिससे इस तकनीक की उपयोगिता साबित हुई है। रोबोट से सटीक और कम समय में सर्जरी होने से मरीजों की वेटिंग भी कम होगी।

राजधानी में आज के प्रमुख आयोजन

  • भारत विभाजन विभीषिका दिवस: साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी, संस्कृति-पुरातत्व विभाग के मुक्ताकाश मंच (राजभवन के सामने) में दोपहर 3.30 बजे से।
  • एक शाम शहीदों के नाम: वंदे भारत ग्रुप द्वारा आयोजन, महाराजबंध तालाब चौक के पास महामाईपारा में शाम 6 बजे से।
  • स्थापना दिवस: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का 18वां कार्यालय स्थापना दिवस, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक।

जन्माष्टमी पर नहीं बिकेगा गोल्ड
रायपुर सराफा एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को सभी सदस्य अपना व्यवसाय पूरी तरह बंद रखेंगे। 15 अगस्त को सुबह 10.30 बजे नाहटा मार्केट, सदर बाजार में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी
राजधानी के पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में 17 प्लाटून ने आकर्षक मार्च पास्ट किया, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, ओडिशा पुलिस, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जेल पुलिस, नगर सेना, एनसीसी, घुड़सवार दल और महिला बैगपाइपर बैंड शामिल रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री पुलिस पदक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक, पुलिस महानिदेशक पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार और वीर नारायण सिंह पुरस्कार प्रदान करेंगे। महिला बैगपाइपर बैंड की विशेष प्रस्तुति और 780 स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!