खूंघाघाट बांध में नहाते समय युवक लापता, रात होने से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस व गोताखोर कर रहे तलाश
रतनपुर (शिखर दर्शन) // खूंठाघाट जलाशय में बुधवार शाम पिकनिक मनाने पहुंचे कोरबा निवासी एक युवक के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दीपका सुभाषनगर कोरबा निवासी 26 वर्षीय विशाल मानकर, पिता कन्हैया मानकर, अपने पांच दोस्तों के साथ दोपहर में खूंठाघाट डेम पिकनिक मनाने आया था। दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद सभी नहाने के लिए जलाशय में उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं आया।
दोस्तों ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना तत्काल रतनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश फिर से शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



