रायपुर संभाग
जेल में दबंगई ! बिना अनुमति पिता से मिलने पहुंचा शोएब ढेबर… प्रशासन ने गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपी और जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोप है कि शोएब ने 4 अगस्त को बिना अनुमति केंद्रीय जेल रायपुर में प्रवेश किया और जबरन मुलाकात कक्ष तक पहुँचकर अपने पिता से मिलने की कोशिश की।
जेल प्रशासन के अनुसार, शोएब ने ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को धमकाकर अंदर घुसने का प्रयास किया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
मामले में गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शोएब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 329 और 211 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। अदालत में पेशी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।



