रक्षाबंधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने बांधा भाई-बहन के प्रेम का सूत्र

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // देशभर में शनिवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर स्कूली छात्राओं और ब्रह्माकुमारीज संगठन की महिला सदस्यों से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने छोटी बच्चियों से हंसी-ठिठोली की, उन्हें गले लगाकर स्नेह जताया और हालचाल पूछा। पीएम मोदी ने राखी बांधने के इन पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।



रक्षाबंधन के मौके पर अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने अंदाज में त्योहार मनाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में स्कूली बच्चियों ने राखी बांधी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ राखी का पर्व मनाते हुए तस्वीर साझा की और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली से बचाई गई एक महिला ने राखी बांधी। गुजरात के गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को कई महिलाओं ने राखी बांधी, जिनमें एक मुस्लिम महिला भी शामिल थीं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधकर त्योहार मनाया।

श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि बहन द्वारा भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना और भाई द्वारा हर परिस्थिति में रक्षा का वचन देने का अवसर भी है।
