तामोट में आज CM मोहन यादव का दौरा: 566 करोड़ निवेश, 1781 रोजगार और राहत राशि वितरण

भोपाल ( शिखर दर्शन ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रायसेन जिले के तामोट दौरे पर रहेंगे, जहां वे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश संवाद, नई इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां संचालित उद्योगों का भ्रमण करेंगे और रक्षाबंधन सामाजिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
566 करोड़ के निवेश से 1781 रोजगार
तामोट में सीएम 566 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़ी 14 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे, जिससे 1781 लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें 300 करोड़ के निवेश और 970 रोजगार वाली 6 इकाइयों का भूमिपूजन तथा 116 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश और 211 रोजगार देने वाली 6 इकाइयों का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही 416 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।
अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को राहत
मुख्यमंत्री आज प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों को राहत राशि भी वितरित करेंगे। जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति के पीड़ितों को सिंगल क्लिक से सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से संवाद करेंगे।
RSS प्रमुख कल से इंदौर में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कल शाम 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वे 10 अगस्त तक मालवा प्रान्त के दौरे पर रहेंगे। 10 अगस्त को वे सद्भाव बैठक को संबोधित करेंगे और श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव-सृष्टि आरोग्य केंद्र एवं कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे।