दिल्ली में पार्किंग विवाद ने ली जान: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार इलाके में गुरुवार देर रात हुए पार्किंग विवाद ने एक जिंदगी छीन ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के 42 वर्षीय चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी
जानकारी के मुताबिक, आसिफ चिकन सप्लाई का काम करते थे और गुरुवार रात काम से लौटकर घर पहुंचे थे। घर के सामने दो युवकों ने स्कूटी पार्क कर रखी थी। आसिफ ने स्कूटी हटाने के लिए कहा, लेकिन मामूली सी बात पर विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने बताया कि आरोपियों से पहले भी पार्किंग को लेकर कई बार झगड़ा हुआ था। इस बार तो पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके पति पर बेरहमी से हमला कर दिया। रिश्तेदारों का आरोप है कि यह हमला योजनाबद्ध था और पहले भी आसिफ को निशाना बनाया जा चुका था।
इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पार्किंग विवाद को हत्या तक पहुंचने वाली घटना को बेहद चिंताजनक मान रहे हैं।