बड़ी खबर: MP में महसूस किए गए भूकंप के झटके, राजस्थान के प्रतापगढ़ में आए भूकंप का मंदसौर में दिखा असर, तीव्रता 3.9 रही

मंदसौर (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। ये झटके राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आए भूकंप के कारण दर्ज किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे प्रतापगढ़ जिले में था।
भूकंप के झटके मंदसौर जिले के सीमा से सटे गांवों—पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, कनघट्टी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजकर 7 मिनट से 10 बजकर 10 मिनट के बीच महसूस किए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि धरती हल्के से हिली, जिससे कुछ क्षण के लिए लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालात सामान्य हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 3.9 तीव्रता वाला भूकंप हल्का माना जाता है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में इसका प्रभाव आंशिक रूप से महसूस किया जा सकता है। भूकंप के झटकों के बाद लोग थोड़ी देर तक सतर्कता की स्थिति में रहे, हालांकि जल्द ही जनजीवन सामान्य हो गया।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।