एनटीपीसी सीपत हादसा: इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची दो, प्रबंधन पर उठे सवाल

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // एनटीपीसी सीपत प्लांट में हुए भीषण हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती घायल श्रमिक प्रताप सिंह कंवर ने आज दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है, जबकि तीन मजदूर अब भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
यह दर्दनाक हादसा बुधवार को यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ था, जब प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया और वहां कार्यरत मजदूर नीचे गिर पड़े थे। हादसे के तत्काल बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां पहले श्याम साहू नामक श्रमिक की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद एनटीपीसी परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी, जिसे पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।
प्रबंधन की चुप्पी पर गहरा रोष
स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने इस गंभीर घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है। उनका आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और न ही घायलों व मृतकों की संख्या को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गई है।
घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक इकाइयों में श्रमिक सुरक्षा और प्रबंधन की जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनटीपीसी प्रबंधन कब तक स्थिति को लेकर अपना पक्ष सामने रखता है और पीड़ित परिवारों को क्या राहत दी जाती है।