व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाले का असर: समग्र शिक्षा ने लगाई भर्ती पर रोक, सभी कंपनियों को ज्वाइनिंग न कराने का निर्देश

रायपुर (शिखर दर्शन) // व्यवसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाले के खुलासे के बाद अब राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने तत्काल प्रभाव से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
प्रभारी प्रबंध संचालक डीके कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई थी। जांच पूरी होने के बाद अब भर्ती प्रक्रिया को रोकते हुए सभी छह चयनित कंपनियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने प्रशिक्षकों को कार्यभार ग्रहण न कराएं।
जिन कंपनियों को यह निर्देश दिए गए हैं, उनमें शामिल हैं:
- आईसेक्ट लिमिटेड, भोपाल
- इंडस प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई
- लर्निंग स्किल लिमिटेड, नई दिल्ली
- ग्राम तरंग ट्रेनिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
- स्किल ट्री लिमिटेड, मुंबई
- निटकॉन, चंडीगढ़
इन सभी ट्रेनिंग प्रोवाइडर कंपनियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उनके माध्यम से नियुक्त किसी भी प्रशिक्षक को स्कूलों या संस्थानों में कार्यभार ग्रहण न कराया जाए।
इससे पहले इस मामले में मीडिया द्वारा व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों का खुलासा किया गया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच समिति का गठन कर कार्रवाई शुरू की थी। अब विभागीय आदेश के बाद यह भर्ती पूरी तरह से रोक दी गई है।
इस निर्णय से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का रुख स्पष्ट होता है।