छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार थमी, उमस से बढ़ी परेशानी; कल से फिर गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे भीषण उमस का अनुभव हुआ। मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए बताया है कि मंगलवार से प्रदेश में फिर से मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। साथ ही अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां बनी रह सकती हैं।
बीते 24 घंटे: कहीं हल्की, कहीं मध्यम वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में मध्यम वर्षा हुई है। विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।
सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
मानसून द्रोणिका इस समय अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकि नगर, छपरा, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर-पूर्व बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर एक और द्रोणिका सक्रिय है, जिससे छत्तीसगढ़ में फिर से वर्षा की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में मंगलवार को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। दिन का तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
कहां-कितनी हुई बारिश
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज बारिश इस प्रकार रही:
- सबसे अधिक: कुसमी और बलरामपुर में 11 सेमी
- मध्यम वर्षा: चांदो 5 सेमी, चलगली व पौड़ी उपरोड़ा 4-4 सेमी, दौरा कोचली, अंबिकापुर 4-4 सेमी
- अन्य उल्लेखनीय स्थान: रामानुजगंज, सामरी, रघुनाथनगर, रामचंद्रपुर, भैयाथान, वांड्राफनगर, कापू, बेलगहना, जनकपुर, भरतपुर, चांपा, लखनपुर, कोटाडोल, लुंड्रा, कुनकुरी, प्रेमनगर, राजपुर, शंकरगढ़, पसान, मनोरा, उदयपुर, जांजगीर, दरिमा, सन्ना, मगरलोड, बेलतरा, नानगुर, सरिया, केल्हारी, भैसमा – सभी जगहों पर 1 से 3 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई।
निष्कर्ष
अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से करवट लेने को तैयार है। हालांकि फिलहाल उमस से राहत नहीं मिल रही, लेकिन आगामी गरज-चमक के साथ बारिश लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे सकती है। मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।