महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धा का सागर: शृंगार के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पाया पुण्य लाभ

उज्जैन (शिखर दर्शन) // सावन मास के पावन अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के भस्म आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर प्रातः 3 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया। सबसे पहले जलाभिषेक के बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन हुआ।

इस अवसर पर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर उन्हें भस्म अर्पित की गई। शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की माला से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही ड्रायफ्रूट से विशेष श्रृंगार कर फल और मिष्ठान्नों का भोग अर्पित किया गया।
अल सुबह हुई इस विशेष भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान महाकाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं भी बताईं। भक्ति भाव से गूंजते “जय महाकाल”, “हर हर महादेव”, “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष से मंदिर परिसर दिव्यता से भर उठा।