सावन के अंतिम सोमवार पर बूढ़ा महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया प्रसाद वितरण , हजारों कांवड़ियों संग जलाभिषेक कर मांगी सुख-शांति की कामना

रतनपुर/बिलासपुर (शिखर दर्शन) // श्रावण मास का अंतिम सोमवार शिवभक्तों के लिए आस्था और भक्ति का पर्व बन गया। रतनपुर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। “हर-हर महादेव” के जयघोष और गगनभेदी नादों के बीच हजारों कांवड़िए पदयात्रा कर मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और सुख-शांति, समृद्धि तथा मनोकामना पूर्ति की कामना के साथ पूजन किया। शिवमय हुए मंदिर परिसर में हर तरफ भक्ति का आलोक फैला रहा।

इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी बूढ़ा महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा की और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया। विधायक ने कहा, “श्रावण सोमवार का यह पावन दिन सभी के जीवन में सुख, शांति और उन्नति लाए, यही बाबा से प्रार्थना है।”
पूरे दिन मंदिर में भजन-कीर्तन, रुद्राभिषेक और विशेष पूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर दर्शन लाभ लेते रहे।
प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी नहीं हुई और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।