सावन के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रही कोतरारोड़ पुलिस, थाना परिसर में किया प्रसाद वितरण

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // सावन माह के अंतिम सोमवार को रायगढ़ जिले के कोसमनारा स्थित प्रसिद्ध बाबाधाम शिव मंदिर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन हेतु पहुंचे, वहीं कोतरारोड़ थाना पुलिस ने इस पावन अवसर पर एक प्रेरणादायी सामाजिक पहल करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाने के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में शिवभक्तों का आत्मीय स्वागत किया गया। बाबा के दर्शन के लिए गुजर रहे श्रद्धालुओं को न केवल प्रसाद भेंट किया गया, बल्कि उनकी सुविधा और सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर न केवल श्रद्धालु, बल्कि क्षेत्र के दुकानदार, राहगीर और आम नागरिक भी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुलिस की इस आत्मीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस द्वारा यह आयोजन “जनता के साथ संवाद और सहभागिता” की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में सामने आया है। यह धार्मिक सहभागिता पुलिस की संवेदनशीलता और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण बनी।
कोतरारोड़ पुलिस की यह पहल एक संदेश के रूप में सामने आई है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर पर्व, त्योहार और कठिनाई में सहभागी बनकर कार्य करती है। बाबाधाम की पावनता और भक्तिभाव के बीच पुलिस की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद और प्रेरणादायी अनुभव बनी।
इस पुनीत अवसर पर कोतरारोड़ थाने का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा और सेवा भाव से आयोजन को सफल बनाया। श्रद्धा, सेवा और सहयोग का यह अनूठा संगम स्थानीय नागरिकों के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को और भी गहरा कर गया।