सावन के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़, CM मोहन यादव का गुना-शिवपुरी दौरा, सदन में आदिवासियों और बिजली मुद्दे पर हंगामे के आसार

भोपाल (शिखर दर्शन) //
आज सावन का अंतिम सोमवार है और इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालु लोटे में गंगाजल और मन में आस्था लेकर मंदिरों में भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुना और शिवपुरी जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे प्रदेश में जारी भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
- सुबह 10.30 बजे विधानसभा में उपस्थित रहेंगे।
- दोपहर 1.35 बजे समत्व भवन में त्रिपक्षीय MoU पर हस्ताक्षर करेंगे।
- इसके बाद 2 बजे भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे।
- शाम 3.35 बजे गुना से ग्राम पड़ोरा, जिला शिवपुरी पहुंचेंगे।
- 4 बजे वे ग्राम पचावली, जिला शिवपुरी में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
- शाम 7.15 बजे उनका भोपाल वापसी का कार्यक्रम है।
विधानसभा में उठेगा आदिवासियों का मुद्दा, बिजली विवाद भी गरमाएगा
विधानसभा सत्र के दौरान आज आदिवासियों के वन अधिकार से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष की ओर से तीखी बहस के आसार हैं।
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने वन अधिकार दावेदारों को खारिज कर बेदखल करने की घटनाओं पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है।
- वहीं विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने बिजली चोरी के मामलों में वसूली के नाम पर अतिरिक्त ब्याज हटाने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है।
आज सदन में 6 संशोधित विधेयकों को भी पेश किया जाएगा।
निष्कर्ष:
आज का दिन धार्मिक आस्था और राजनीतिक हलचलों से भरपूर रहेगा। एक ओर शिव भक्तों की श्रद्धा का सैलाब मंदिरों में उमड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार और विपक्ष के बीच विधानसभा में तीखी बहस देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री का बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा भी राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।