एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, मौसम विभाग का अलर्ट: ग्वालियर-छतरपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश के आसार

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में सक्रिय है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है।
ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बढ़ाया खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से पर एक ट्रफ लाइन और चक्रवातीय परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) सक्रिय है। इसके प्रभाव से नमी वाले बादल प्रदेश में लगातार बारिश करा रहे हैं। खासकर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने इन जिलों में सतर्कता बरतने और राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
सामान्य से अधिक हुई बारिश
राज्य में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक प्रदेश में औसतन 28.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 19 इंच मानी जाती है। इस तरह अब तक 9.4 इंच अधिक पानी गिर चुका है, जिससे कई इलाकों में जलभराव, सड़क क्षति और फसलों को नुकसान होने की खबरें भी सामने आई हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।