10 साल से रह रहे अफगानी नागरिक को ATS ने दबोचा: फेक पासपोर्ट से बंगाल-बिहार समेत कई जगह छिपे संदिग्ध, आतंकी कनेक्शन की जांच तेज

जबलपुर शहर में रह रहा था 10 साल से अफगान नागरिक, ATS ने किया गिरफ्तार – फर्जी दस्तावेजों से बनवाए 10 पासपोर्ट, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी
जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश की एटीएस (ATS) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जबलपुर में पिछले 10 सालों से रह रहे अफगान नागरिक सोहबत खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और जाली पासपोर्ट बनवाकर भारत में लंबे समय तक अवैध रूप से निवास किया। अब पुलिस उसके आतंकी नेटवर्क से संबंधों की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, सोहबत खान ने जबलपुर में वन विभाग के कर्मचारियों – दिनेश गर्ग और महेंद्र कुमार की मिलीभगत से पासपोर्ट और अन्य पहचान दस्तावेज तैयार कराए। इतना ही नहीं, उसके जरिए 10 अन्य अफगानी नागरिकों के भी फर्जी पासपोर्ट जबलपुर से तैयार कराए गए। इनमें से दो की पहचान अकबर और इकबाल के रूप में हुई है, जबकि बाकी आरोपी फिलहाल बंगाल, बिहार और झारखंड में छिपे हुए हैं।
पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब आरोपी सोहबत खान ने सोशल मीडिया पर विदेशी पिस्टल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जो एटीएस की नजर में संदिग्ध लगी। जांच तेज होते ही ATS ने उसे जबलपुर से दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोहबत खान ने 2020 में जाली पासपोर्ट बनवाया था और इसके जरिए वह कई बार अफगानिस्तान की यात्रा भी कर चुका है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या सोहबत खान या उसके साथियों का संबंध किसी आतंकी संगठन से है। पासपोर्ट बनवाने के लिए 10 लाख रुपये की डील की बात भी सामने आई है, जिसे लेकर अब भ्रष्ट अधिकारियों पर भी शिकंजा कस सकता है।
फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां उसके संपर्कों और गतिविधियों को लेकर सतर्कता से जांच कर रही हैं।