पीएम मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह में भागीदारी, सीएम साय के निमंत्रण को किया स्वीकार

छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25वें वर्ष यानी रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पक्की हो गई है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस भव्य आयोजन का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी उन्होंने महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं। इन बैठकों में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सभी केंद्रीय नेताओं से व्यापक सहयोग प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद उन्मूलन में मिली सफलताओं पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने विशेष रूप से बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे बस्तर क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। साथ ही बस्तर में नक्सलवाद समाप्ति के प्रयासों को भी तेज किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बड़ा संकेत देते हुए कहा, “इंतजार कीजिए, जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा।”
इस प्रकार, छत्तीसगढ़ की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी ।