बारिश में बढ़े खतरे को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला: रायसेन की ‘छोटी पचमढ़ी ब्लू वाटरफॉल’ में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

रायसेन (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल ‘छोटी पचमढ़ी ब्लू वाटरफॉल’ को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। लगातार हो रहे जानलेवा हादसों को देखते हुए अब इस स्थल पर आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हलाली डैम के पास स्थित यह वाटरफॉल मानसून के मौसम में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। हरे-भरे जंगलों और चमकते नीले जलकुंड के कारण इसे ‘छोटी पचमढ़ी’ कहा जाता है, लेकिन इसी खूबसूरती के बीच छिपे खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्रशासन के मुताबिक, बीते वर्षों में यहां नहाने के दौरान कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, जिनमें कुछ पर्यटकों की जान भी चली गई।
इन्हीं घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन ने जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया है। ब्लू वाटरफॉल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही पुलिस, वन विभाग और ग्राम वन सुरक्षा समिति के जवानों की तैनाती की गई है, जो आने वाले पर्यटकों को समझाइश देकर वापस लौटा रहे हैं।

प्रशासन ने साफ कहा है कि बरसात के दिनों में यहां का जलप्रवाह अत्यधिक तेज हो जाता है और चट्टानों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में पर्यटक, विशेषकर युवा वर्ग, परिवारों के साथ यहां पहुंच रहे हैं और कुछ लोग तो ज़िद पर भी अड़े रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा बल उन्हें रोककर समझाइश दे रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
प्रशासन ने सभी नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, लेकिन सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ।