रायपुर संभाग

जबलपुर से रायपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 3 अगस्त से, रोजाना चलेगी ट्रेन, जारी हुई समय सारणी

रायपुर (शिखर दर्शन) // जबलपुर से रायपुर के बीच यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 3 अगस्त से जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11702/11701) का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन का डेली ऑपरेशन होगा और यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। ट्रेन की आधिकारिक समय सारणी 1 अगस्त को रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी कर दी गई है।

3 अगस्त को उद्घाटन के दिन यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 10:45 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी। लेकिन नियमित संचालन के तहत ट्रेन हर दिन सुबह 6:00 बजे जबलपुर से चलेगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं, रायपुर से वापसी की ट्रेन नंबर 11701 दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

🚆 जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11702) की समय सारणी:

स्टेशन का नामआगमन/प्रस्थान समय
जबलपुर06:00 AM (प्रस्थान)
मदनमहल06:10 AM
कछपुरा06:25 AM
नैनपुर07:55 AM
बालाघाट09:22 AM
गोंदिया10:10 AM
डोंगरगढ़11:33 AM
राजनांदगांव11:58 AM
दुर्ग01:00 PM
रायपुर01:50 PM (गंतव्य)

🚆 रायपुर से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11701) की समय सारणी:

स्टेशन का नामआगमन/प्रस्थान समय
रायपुर02:45 PM (प्रस्थान)
दुर्ग03:22 PM
राजनांदगांव03:48 PM
डोंगरगढ़04:13 PM
गोंदिया05:50 PM
बालाघाट06:50 PM
नैनपुर08:15 PM
कछपुरा10:10 PM
मदनमहल10:32 PM
जबलपुर10:45 PM (गंतव्य)

⏱ यात्रा अवधि:

  • जबलपुर से रायपुर: 7 घंटे 50 मिनट
  • रायपुर से जबलपुर: 8 घंटे

🛤 कुल 15 कोचों वाली होगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इनमें 1 एसी चेयर कार, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 8 अनारक्षित सामान्य कोच, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कोच शामिल होंगे।

यात्रियों की मांग पर डोंगरगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज भी सुनिश्चित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भी अब डायरेक्ट यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

यह नई इंटरसिटी ट्रेन दोनों राज्यों के बीच आवागमन को आसान बनाएगी और व्यापार, शिक्षा व अन्य आवश्यक यात्राओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!