बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, लोगों में अफरातफरी— घरों से बाहर निकले लोग

जशपुर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, जनहानि नहीं
जशपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को चौंका दिया। सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर आए भूकंप के झटकों को क्षेत्रवासियों ने साफ तौर पर महसूस किया। झटके इतने प्रभावी थे कि घरों में रखे बर्तन खनक उठे और खिड़की-दरवाजे हिलने लगे। स्थिति को भांपते हुए लोग आनन-फानन में एहतियातन घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों में खड़े हो गए।
स्थानीय निवासियों के अनुसार भूकंप के झटके करीब 4 से 5 सेकंड तक महसूस किए गए। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। फिर भी लोग देर तक सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर ही रहे।
प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान या भूकंप की तीव्रता संबंधी जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है और स्थानीय लोग भी पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहे हैं।
भूकंप के इन अप्रत्याशित झटकों ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति तैयारियों की आवश्यकता की याद दिला दी है।