दिल्ली

छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सांसदों से सौजन्य भेंट, रात्रि भोज में विकास पर हुई सार्थक चर्चा

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित 17, छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रिभोज में उन्होंने सांसदों के साथ राज्य और देश से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनके सक्रिय सहयोग और महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से राज्य की ज़मीनी आवश्यकताएं और जनहित से जुड़ी प्राथमिकताएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत की जा सकती हैं।

इस सौहार्दपूर्ण संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक परिवर्तन, विकास की गति और नीतिगत बदलावों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सांसदों ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक साझा किया और स्थानीय अनुभवों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण की रणनीतियों, युवाओं को मिल रहे रोजगार अवसरों, किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्य के सतत विकास हेतु सांसदों से सहयोग और सुझाव भी आमंत्रित किए।

यह मुलाकात न केवल राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में एक सकारात्मक पहल थी, बल्कि विकास की साझा दृष्टि को सुदृढ़ करने का अवसर भी बनी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!