देशभर में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा: रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ हड़पे, यूपी से 5 ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे रचते थे जाल

साइबर ठगी में बड़ा खुलासा: रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह यूपी से गिरफ्तार, 40 फर्जी कंपनियों का किया था इस्तेमाल
रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर की एक महिला से 2.83 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी बताकर महिला को “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाया और व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर लगातार धमकाकर करोड़ों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कई बैंक खाते, चेक बुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने 43 लाख रुपए की रकम विभिन्न खातों में होल्ड कराई है। मामले में पुलिस अब आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई में जुटी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
IG व SSP के निर्देशन में चला ऑपरेशन, यूपी से हुई गिरफ्तारी
पीड़िता आमासिवनी, रायपुर निवासी सोनिया हंसपाल ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रेंज साइबर थाना, एंटी क्राइम व थाना विधानसभा की संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण और बैंक खातों की ट्रैकिंग के आधार पर चार सदस्यीय पुलिस टीम उत्तरप्रदेश भेजी गई।
रायपुर पुलिस ने गोरखपुर से आकाश साहू (24) और शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29), तथा लखनऊ से अनूप मिश्रा (48), नवीन मिश्रा (41) और आनंद कुमार सिंह (35) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने देशभर में फर्जी कंपनियों के माध्यम से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
देशभर में फैला था फर्जी कंपनियों का नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपी अनुप, नवीन और आनंद सिंह ने श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्रा. लि., श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम, पावन धरा इंफ्रा, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन, और आनंद ट्रेडर्स जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर अलग-अलग बैंकों में खाते खोल रखे थे। ठगी से प्राप्त रकम इन्हीं खातों के माध्यम से इधर-उधर की जाती थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आनंद कुमार सिंह देवरिया जिले में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था और इसका दुरुपयोग ठगी में कर रहा था। अब तक की जांच में इन आरोपियों द्वारा 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदातें करने की पुष्टि हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
- आकाश साहू (24) – उंचेर, गोरखपुर
- शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29) – उंचेर, गोरखपुर
- अनूप मिश्रा (48) – आलमबाग, लखनऊ
- नवीन मिश्रा (41) – नीलमत्था, लखनऊ
- आनंद कुमार सिंह (35) – रुद्रपुर, देवरिया
पुलिस अब आरोपियों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है और जल्द ही जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।