राष्ट्रीय

ऑपरेशन महादेव में सेना को बड़ी कामयाबी: लिडवास में TRF के तीन आतंकी ढेर, पहलगाम नरसंहार में थे शामिल

श्रीनगर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर के बाहरी इलाके लिडवास में सोमवार को सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में TRF (The Resistance Front) के तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया गया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मारे गए तीनों आतंकी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे, जिसमें 26 आम नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

लिडवास एक घना जंगल क्षेत्र है, जो त्राल से पहाड़ी रास्तों के जरिए जुड़ता है। इस इलाके में TRF की आतंकी गतिविधियां पहले भी सामने आती रही हैं। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व सेना की चिनार कॉर्प्स ने किया, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की है।

इसी के साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अन्य संयुक्त ऑपरेशन पास के दाछीगाम फॉरेस्ट में अभी भी जारी है। बताया गया है कि यहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सर्च अभियान के दौरान सोमवार को अचानक गोलीबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। इसके बाद पूरे जंगल क्षेत्र को घेरकर तलाशी तेज़ कर दी गई।

दाछीगाम फॉरेस्ट TRF का मुख्य हाइडआउट माना जाता है। इसी इलाके में जनवरी 2025 में भी TRF के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया था। दो दिन पहले सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और सर्च ऑपरेशन क्षेत्र से दूर रहें।

पहलगाम नरसंहार की पृष्ठभूमि:
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरण वैली में देश को झकझोर देने वाला आतंकी हमला हुआ था। TRF के आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर गोलियों से भून डाला था। इस दिल दहला देने वाली वारदात में 25 हिंदू श्रद्धालुओं की जान गई थी। यह भारत में पहली बार हुआ जब धर्म के आधार पर आम लोगों की टारगेट किलिंग की गई।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का निर्णायक जवाब
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च कर आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। 7 मई 2025 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित TRF और लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की थी। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था।

फिलहाल स्थिति:
ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बल अब तक TRF नेटवर्क को लगातार कमजोर करने में सफल हुए हैं। लिडवास में मिली इस कामयाबी को आतंक के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ माना जा रहा है। दाछीगाम जंगल में तलाशी अभियान अब भी जारी है, जहां सेना का मानना है कि TRF के अन्य आतंकी छिपे हो सकते हैं। क्षेत्र में भारी सुरक्षा तैनात की गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!