बिजली की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र: मच्छरों के प्रकोप और विभागीय लापरवाही बढ़ा रहे संकट

कोरबा/पाली (शिखर दर्शन)//: छत्तीसगढ़ के कोरबा और पाली क्षेत्र के नगर व ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिजली कटौती और खराब सप्लाई की समस्या से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं। कभी बारिश के नाम पर तो कभी फाल्ट के कारण बिजली की आपूर्ति अवरुद्ध हो जाती है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम में बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस के नाम पर बार-बार सप्लाई बंद की जाती है, जबकि लाखों रुपये इस मेंटनेंस कार्य पर खर्च किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद अब भी हल्की बारिश में ही बिजली की सप्लाई ठप हो जाती है, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है।
ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी बुरे हैं, जहां एक बार बिजली चली जाए तो कई दिनों तक वापस नहीं आती। इससे न केवल घरों में अंधेरा पसरा रहता है, बल्कि रात्रि में विषैले जीव-जंतु भी बढ़ जाते हैं। इन हालातों में जंगल के आसपास के इलाकों में रात के समय जहरीले जीव-जंतु जमीन पर रेंगते हुए लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं।
वहीं, बारिश के मौसम में जलभराव के कारण मच्छरों और अन्य कीटों की संख्या में वृद्धि हो गई है। बिजली न होने के कारण पंखे और कूलर नहीं चल पाते, जिससे मच्छरों और कीटों से परेशानी और बढ़ जाती है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है, जिन्हें जलजनित कीटों के काटने से वायरल बुखार, फोड़े-फुंसी और अन्य बीमारियां हो रही हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में, लोगों का कहना है कि जब गर्मी और सर्दी के मौसम में मेंटनेंस कार्य किए गए थे, तो अब बारिश के दौरान क्यों बार-बार बिजली गुल हो रही है? विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही ने जनता के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे अब और ज्यादा सहनशील नहीं हो सकते। बिजली विभाग की मनमानी को लेकर लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कोई दिन ऐसा भी आ सकता है, जब उपभोक्ताओं का गुस्सा ज्वालामुखी के रूप में फट पड़े। ऐसे में, बिजली विभाग को अपनी जिम्मेदारी समझकर जल्द ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि बरसात के दिनों में भी बिना आंधी-तूफान के सही सप्लाई मिल सके।
आवश्यक है कि विद्युत विभाग अपनी जवाबदेही को समझते हुए समय रहते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली समस्या का समाधान करे, ताकि बरसात के मौसम में लोग चैन की नींद सो सकें और मच्छरों के प्रकोप से राहत पा सकें।