स्पेन दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, निवेश, पर्यटन, खेल और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करेंगे उच्चस्तरीय बैठकें

भोपाल (शिखर दर्शन) // दुबई में निवेश को लेकर मिली बड़ी सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 जुलाई से मैड्रिड में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम’ में हिस्सा लेंगे और स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों, सांस्कृतिक और खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरे से राज्य में पर्यटन, खेल, संस्कृति और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावनाएं जुड़ी हुई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यात्रा की शुरुआत भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक से शिष्टाचार मुलाकात से होगी। इसके बाद वे इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। इस फोरम में पर्यटन, औद्योगिक नीति, निवेश, आईटी और अधोसंरचना पर विशेष प्रेजेंटेशन होगा। स्पेन इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस और नेचर बायोफूड्स के सीईओ रोहन ग्रोवर अपने अनुभव साझा करेंगे।
मुख्यमंत्री नेटवर्किंग लंच के दौरान स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। वे स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन व कंसल्टिंग फर्म ‘पॉपुलस’ के साथ बैठक में भी भाग लेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक खेल अधोसंरचना विकास पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात और प्राडो म्यूज़ियम भ्रमण भी शामिल है। इसके साथ ही वे स्पेन में बसे भारतीय व्यापारिक समुदाय से संवाद करेंगे और मैड्रिड में आयोजित विशेष रात्रिभोज में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मध्य प्रदेश को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं। स्पेन यात्रा से भी राज्य के औद्योगिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



