तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदा, 17 गायों की दर्दनाक मौत

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // प्रशासनिक दावों के बावजूद सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी और तेज रफ्तार वाहनों का खतरा अब जानलेवा साबित हो रहा है। बीती रात बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा गौवंशों को कुचल दिया। हादसे में 17 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह स्थित नंदलाल पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के मुताबिक, देर रात सड़क पर कई मवेशी बैठे हुए थे। इसी दौरान रतनपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ब्रेक तक नहीं लगाए और सीधे मवेशियों को रौंदते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही कई गायों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत व घायल मवेशियों को सड़क से हटवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों और गोसेवकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन यदि समय रहते मवेशियों को सड़क से हटाने और उनके संरक्षण की उचित व्यवस्था करता, तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती। हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सड़कों पर बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस योजना है या केवल कागजी दावे किए जा रहे हैं?
यह हादसा प्रशासन की तैयारियों और सड़कों की असुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े करता है।



