रेडी टू ईट योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, सदन में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, विपक्ष का वॉकआउट

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को रेडी टू ईट योजना को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने योजना में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के चयन में अनियमितता और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल गरमा गया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के बीच नियम और प्रक्रिया को लेकर तीखी बहस हुई। जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरकार का पक्ष रखा, लेकिन उनके उत्तर से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट कहा कि सरकार गरीब बच्चों के पोषण के नाम पर चलाई जा रही योजना में भ्रष्टाचार कर रही है, जिससे जनविश्वास को गहरा आघात पहुंचा है। वहीं, सरकार ने आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। हालांकि, विपक्ष के वॉकआउट के चलते सदन में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।



