बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, बिल्डिंग में बम स्क्वॉड की सघन तलाशी, FIR दर्ज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, बम स्क्वॉड ने की सघन तलाशी, मेल में RDX विस्फोटक रखने का दावा
मुंबई ( शिखर दर्शन ) // देश के वित्तीय केंद्र मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें दावा किया गया कि बिल्डिंग में RDX विस्फोटक रखा गया है और दोपहर 3 बजे विस्फोट किया जाएगा। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) तुरंत मौके पर पहुंचा और पूरी इमारत की गहन तलाशी शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, यह धमकी ‘कॉमरेड पिनारई विजयन’ के नाम से भेजे गए ईमेल आईडी से दी गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से BSE को उड़ाने की बात कही गई थी। मेल में यह भी लिखा गया कि विस्फोट पहले से ही तय समय यानी दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
पुलिस और बम स्क्वॉड की सघन जांच के दौरान बिल्डिंग में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने कोई जोखिम न लेते हुए इमारत की पूरी तरह से तलाशी ली और मामले की गहराई से जांच जारी रखी है।
इस गंभीर मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान व लोकेशन की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) न केवल भारत, बल्कि एशिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित स्टॉक एक्सचेंज है। यहां से कंपनियों के शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और डेरिवेटिव्स का लेन-देन होता है। ऐसे में इस प्रकार की धमकी को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की साइबर सेल के साथ मिलकर जांच की जा रही है, और मेल भेजने वाले की वास्तविक पहचान जल्द सामने लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से किसी भी अनहोनी को टाल दिया गया।



