मुख्यमंत्री साय का कांग्रेस पर आरोप , कहा….अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को देती रही बढ़ावा साथ ही नक्सलियों को देती रही संरक्षण !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ी ही तटस्थता से धर्मांतरण का आरोप लगाया है । कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शिकायतकर्ता के ऊपर ही उल्टे कार्यवाही हो जाती थी । कांग्रेस अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति धर्मांतरित हो जाता है वह भाजपा से अलग हो जाता है परंतु अब धर्मांतरण पर पूर्णत रोक लगेगी ।
देश में नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही तब हमने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला किया है । जब कांग्रेस की सरकार आती है तब नक्सलवाद को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से नक्सली बौखलाए हुए हैं । हमने जब से अधिकारियों को निर्देशित किया है तब से पुलिस हरकत में आ गई है और कुछ नक्सली पकड़े भी गए हैं । भारत के गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं इसलिए केंद्र से हमें पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है।