भोपाल-इंदौर-उज्जैन में विकास की नई उड़ान: मेट्रोपॉलिटन एक्ट से लेकर ग्रोथ कॉन्क्लेव तक, सीएम डॉ. मोहन यादव का व्यस्त दौरा

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 11 जुलाई को दो अहम पहलें सुर्खियों में रहीं—एक ओर राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) की अंतर्राज्यीय बैठक तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर-उज्जैन का विकासपरक दौरा। साथ ही, विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में मेट्रोपॉलिटन एक्ट लाने की घोषणा ने प्रदेश के शहरी विकास को नई दिशा देने का संकेत दे दिया है।
भोपाल में राष्ट्रीय आयुष मिशन की बैठक
आज भोपाल में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) से जुड़ी अंतर्राज्यीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य दूरदराज़ और कमजोर वर्गों के लिए आयुष स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के नीतिगत ढांचे को सशक्त बनाना है। बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का दर्जा
राज्य सरकार द्वारा भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए “मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम-2025” को आगामी विधानसभा मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस अधिनियम के तहत दोनों शहरों के लिए पृथक मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MRDA) गठित किए जाएंगे। नगरीय विकास और आवास विभाग ने इस विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव का विकास केंद्रित दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन और इंदौर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदेश के नगरीय और पर्यावरणीय विकास को गति दी।
उज्जैन: शुरुआत स्थानीय कार्यक्रमों से
सीएम डॉ. यादव सुबह 9:30 बजे भोपाल से रवाना होकर 10:15 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय विकास कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें सामुदायिक भागीदारी और बुनियादी ढांचे पर फोकस रहा।
इंदौर: शिक्षा, हरियाली और निवेश को बढ़ावा
11:00 बजे वे इंदौर रवाना हुए और वहां दिन भर अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया—
- 11:40 बजे: बास्केटबॉल कोर्ट परिसर में स्कूली बच्चों को कॉपियों का वितरण।
- 12:15 बजे: रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों से मुलाकात।
- 1:15 बजे: वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर हरित इंदौर की पहल को मजबूती दी।
- 2:00 बजे: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आगमन।
- 2:30 बजे: “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: सिटीज़ ऑफ टुमॉरो” का शुभारंभ किया।
इस कॉन्क्लेव में नगरीय विकास, होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट, और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 1500 से अधिक निवेशकों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान MP लॉकर, ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 के ब्रोशर का विमोचन, एमओयू साइनिंग और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। निवेशकों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए गए।
उज्जैन में पुनः दौरा और रात्रि विश्राम
इंदौर में सभी कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे हेलीकॉप्टर से उज्जैन रवाना हुए। वहां उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय और उज्जैन विकास प्राधिकरण की निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इन कार्यों से उज्जैन की शैक्षणिक और सांस्कृतिक छवि को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रगति होगी। मुख्यमंत्री रात को उज्जैन में ही विश्राम करेंगे।



