झाड़ फूंक की आड़ में 19 वर्षीय युवती से बलात्कार , पुलिस ने कथित बाबा को किया गिरफ्तार !

कवर्धा (शिखर दर्शन) झाड़ फूंक की आड़ में एक 19 वर्षीय युवती से एक बाबा ने रेप किया, युवती वा उसके परिजनों ने थाना सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत की है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी बाबा कृष्णा जायसवाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है ।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती राजनांदगांव जिले की रहने वाली है बताया जा रहा है कि कई दिनों से युवती के सिर में दर्द की शिकायत थी । यहां वहां अस्पतालों में दिखाने के बावजूद भी सिर दर्द ठीक नहीं हो रहा था । तब उसे किसी से उक्त आरोपी बाबा के बारे में जानकारी मिली कि वह झाड़ फूंक करके किसी भी व्यक्ति को उसकी पीड़ा से निजात दिला सकता है । तब वह युवती अपनी एक सहेली के साथ उस झाड़ फूंक करने वाले बाबा कृष्णा जायसवाल के पास गई तब बाबा ने उसे एक अलग कमरे में ले जाकर झाड़ फूंक करने लगा इसके बाद बाबा ने उसे अतिरिक्त कमरे में ले जाकर गिलास में पानी लाकर पीने के लिए दिया l और उससे कहा कि इस पानी को पीने से सर दर्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा । जैसे ही वह युवती ने बाबा के दिए हुए गिलास का पानी को पिया उतने में ही वह बेहोशी की अवस्था में चली गई ।तब बाबा कृष्णा जायसवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया युवती ने बताया कि लगभग 2 घंटे के बाद उसे होश आया तब उसने देखा कि उसके कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए हैं और जब उसे एहसास हुआ कि कथित बाबा ने उसके साथ बलात्कार जैसे घीनौने कार्य को अंजाम दिया है तब उसने आनन फानन में अपने परिवार जनों को इसकी जानकारी दी । उसके परिवार ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है तब पुलिस ने बाबा कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है ।