चलती ट्रेनों में अपराध रोकने पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाएगा रेलवे सुरक्षा बल

रायपुर (शिखर दर्शन) ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा बल पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाएगा । आरपीएफ और जीआरपी के प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने आरपीएफ से प्रतिदिन दर्ज होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करने का फैसला लिया है । रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों के जरिए होने वाली शराब गांजा की तस्करी के साथ चोरी लूटपाट के दर्ज प्रकरणों आरोपियों के फोटो और फिंगरप्रिंट की भी जानकारी पड़ोसी राज्यों की आरपीएफ से साझा किया जाएगा । अब तक केवल बड़े अपराधियों या गिरोहों की जानकारी ही साझा की जाती थी इस प्रकार संयुक्त ऑपरेशन चलाने से अपराधों में कमी आएगी वहीं अपराधियों पर नकल कसी जा सकेगी । रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्टेशनों के सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है ।अपराधियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने के साथ कार्यवाही की जा रही है । अपराध संभावित ट्रेनों और अन्य स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं यात्री सुरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई है ।
रेलवे पुलिस प्रमुखों की बैठक जल्द ही भोपाल में:
अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान सहित कई राज्यों के रेल पुलिस प्रमुखों की बैठक जल्दी भोपाल में होने वाली है । बैठक में अपराधों पर नियंत्रण की रणनीति अंतरराजजीय गिरोह का नेटवर्क समाप्त करने के उपायों पर चर्चा होगी साथ ही अपने-अपने राज्य में किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी ।