‘जीजा ने साले साहब से कहा मुर्गा खिलाओ’… इनकार किया तो जीजा ने निकाला धारदार हथियार फिर साले की पत्नी को ही काट डाला

गुमला ( शिखर दर्शन ) // झारखंड के गुमला जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा जोकारी गांव में एक युवक ने महज 200 रुपये में मुर्गा खाने की मांग पूरी न होने पर अपने साले की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी तीजवा लोहरा नशे की हालत में अपनी ससुराल पहुंचा था। वहां उसने अपने साले समद लोहरा की पत्नी सलमा लोहराइन से 200 रुपये मांगे, यह कहते हुए कि उसे मुर्गा खाना है। महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, जब उसके पति बाजार से लौटेंगे, तब पैसे दे देगी। यह बात सुनकर तीजवा लोहरा बुरी तरह गुस्से में आ गया।
नशे में धुत तीजवा ने आवेश में आकर घर में रखी टांगी उठाई और साले की पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। टांगी से हुए इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका का पति समद लोहरा घर लौटा और अपनी पत्नी को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घाघरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वारदात शराब और मामूली विवाद की वजह से हुई, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
_________________________________________________