रायपुर में छत्तीसगढ़ की पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग की शुरुआत, पंडरी कपड़ा मार्केट में बन रहा हाइड्रोलिक सिस्टम

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में छत्तीसगढ़ की पहली मैकेनाइज्ड हाइड्रोलिक कार पार्किंग सुविधा शुरू की जा रही है। यह सुविधा न केवल बाजार आने वाले नागरिकों को वाहन पार्किंग में राहत देगी, बल्कि बाजार क्षेत्र में नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट (ई-कार्ट) को भी बढ़ावा देगी। इस परियोजना का भूमिपूजन 19 जून को विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौर ने किया।
इस अत्याधुनिक पार्किंग की सुविधा महालक्ष्मी मार्केट से लगे सिंधी गर्ल्स कॉलेज के सामने विकसित की जा रही है, जो आगामी तीन महीनों में तैयार हो जाएगी। इसी तरह की सुविधा नगर निगम मुख्यालय भवन के पास भी विकसित की जा रही है, जहां पहले से ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित है।
कारोबारियों ने ली संचालन की जिम्मेदारी
इस मैकेनाइज्ड पार्किंग का संचालन महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के कारोबारियों द्वारा किया जाएगा। यहां तीन मंजिला स्टील स्ट्रक्चर के रूप में पार्किंग सिस्टम बनाया जा रहा है, जिसमें कुल 24 कारों की पार्किंग क्षमता होगी। हाइड्रोलिक सिस्टम के माध्यम से कारों को ऊपरी मंजिलों तक लिफ्ट किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
कैसे काम करेगा हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम
- इस पार्किंग में तीन मंजिलें होंगी, प्रत्येक में आठ-आठ कारें खड़ी की जा सकेंगी।
- दो कारों की जगह बैकअप के रूप में रखी जाएगी ताकि संचालन में किसी समस्या की स्थिति में सुगमता बनी रहे।
- ग्राउंड फ्लोर में 6 कारों के लिए जगह होगी, वहीं ऊपर के दो फ्लोर में कुल 16 कारों की व्यवस्था की जाएगी।
- ग्राउंड फ्लोर पर दो पार्किंग स्लॉट शॉर्ट टाइम पार्किंग के लिए आरक्षित रहेंगे।
नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना के शुरू होते ही कपड़ा मार्केट में निजी वाहनों की आवाजाही को सीमित कर ई-कार्ट जैसे साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी यह एक सकारात्मक कदम होगा।
यह परियोजना शहरी ट्रैफिक प्रबंधन और स्मार्ट सिटी की दिशा में रायपुर की एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे आम नागरिकों को बाजार क्षेत्र में स्मार्ट और सुगम पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी।
___________________________________________________