सीएम साय आज रायपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जशपुर में करेंगे रात्रि विश्राम; ओपी चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे लहुट के आजा’ रिलीज, होमगार्ड भर्ती परीक्षा 22 को, दो ट्रेनें रद्द

रायपुर (शिखर दर्शन) //
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रमों के पश्चात सीएम साय दोपहर 2:30 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे और अपने गृहग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।
ओपी चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दोपहर 12:30 बजे रायपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे सरकार की नीतियों और समसामयिक विषयों पर मीडिया को संबोधित कर सकते हैं।
मौसम की मार से दो ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में भारी बारिश का असर ट्रेनों पर पड़ा है। टाटानगर स्टेशन यार्ड में पानी भरने के कारण 19 जून को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, रैक की अनुपलब्धता के चलते 20 जून को चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
आज रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे लहुट के आजा’
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान दिलाने वाली फिल्म ‘संगी रे लहुट के आजा’ आज प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मशहूर संगीतकार बाबला बागची इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपनी छत्तीसगढ़ी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दो गायकों के संघर्ष और प्रेम पर आधारित है। इसमें सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी और अनु दीप जैसे कलाकारों ने आवाज़ और अभिनय से फिल्म को संगीतमय बनाया है।
होमगार्ड भर्ती परीक्षा 22 जून को, एडमिट कार्ड जारी
छत्तीसगढ़ में 2215 पदों के लिए होमगार्ड भर्ती परीक्षा 22 जून को आयोजित होगी। इसमें लगभग 20 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर के लगभग 50 परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र अनिवार्य होंगे। बिना वैध दस्तावेजों के प्रवेश नहीं मिलेगा।