सरकारी छात्रावास के भोजन में निकला कनखजूरा, कीड़े वाला खाना खाने से 3 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती, जांच के दिए गए आदेश !

रीवा (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास झिरिया से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सोमवार रात छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े पाए गए। इस घटिया भोजन को खाने के बाद तीन छात्र बीमार हो गए जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, छात्रावास में कुल 30 छात्रों के लिए भोजन तैयार किया गया था, जिसमें से लगभग 20 छात्रों ने पहले खाना खा लिया। कुछ ही देर बाद तीन छात्रों को गले में खराश और उल्टी की शिकायत हुई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने खाद्य विषाक्तता की आशंका जताई।
बीमार छात्रों और अन्य विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि छात्रावास की मेस में साफ-सफाई की भारी कमी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हैरानी की बात यह रही कि घटना की जानकारी देने के बावजूद हॉस्टल अधीक्षक ने छात्रों के फोन तक नहीं उठाए। काफी देर बाद केवल दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और केवल पंचनामा बनाकर लौट गए।
छात्रों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूरे मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित कर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि आदिवासी छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है।
_____________________________________________________



