छत्तीसगढ़ में पीएमजीएसवाई की सड़कों की होगी गुणवत्ता जांच: राष्ट्रीय निरीक्षक करेंगे दौरा, आम लोग भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत
पीएमजीएसवाई की सड़कों की होगी गुणवत्ता जांच: 18 जून से तीन जिलों का दौरा करेंगे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक
रायपुर (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) के तहत छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक 18 जून से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। यह निरीक्षण दुर्ग, धमतरी और बस्तर जिलों में किया जाएगा, जहां योजना के अंतर्गत कई सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
केंद्र सरकार की इस पहल का उद्देश्य निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता को जांचना और यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही सड़कें टिकाऊ और मानकों के अनुरूप हों। इस निरीक्षण दौरे के माध्यम से न केवल निर्माण एजेंसियों की जवाबदेही तय होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी सहभागिता का अवसर मिलेगा।
जांच कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित
- धमतरी जिला: 18 जून से 22 जून तक निरीक्षण
- बस्तर जिला: 18 जून से 22 जून तक निरीक्षण
- दुर्ग जिला: 23 जून से 27 जून तक निरीक्षण
गुणवत्ता निरीक्षण करेंगे ये अधिकारी:
- राम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक – मोबाइल नंबर: 9415258582 (धमतरी एवं दुर्ग)
- राम अवतार शर्मा, राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक – मोबाइल नंबर: 9412287989 (बस्तर)
जनभागीदारी को मिला अवसर
इस निरीक्षण अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया गया है। यदि किसी क्षेत्र के नागरिकों को निर्माणाधीन सड़कों में खराब गुणवत्ता या अनियमितता नजर आती है, तो वे सीधे संबंधित गुणवत्ता समीक्षकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
गुणवत्ता की गारंटी के साथ ग्रामीण विकास की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण भारत को बेहतर सड़क संपर्क मिले, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच सुगम हो सके। यह गुणवत्ता निरीक्षण सुनिश्चित करेगा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें दीर्घकालीन उपयोग के योग्य हों।
यह पहल न केवल सरकारी निगरानी को मजबूती देगी, बल्कि नागरिकों को भी निर्माण कार्यों की निगरानी में सहभागी बनाकर जनसहभागिता को प्रोत्साहित करेगी।



