शराब दुकान का सुपरवाइजर 5 लाख लेकर फरार, उड़नदस्ता जांच में हुआ खुलासाराजधानी रायपुर की घटना, आबकारी विभाग कर रहा कार्रवाई की तैयारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के शास्त्री मार्केट स्थित एक सरकारी शराब दुकान में बड़े गबन का मामला सामने आया है। यहां दुकान का सुपरवाइजर करीब 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। यह खुलासा आबकारी विभाग की राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई जांच के दौरान हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को उड़नदस्ता टीम ने शास्त्री मार्केट स्थित दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान का सुपरवाइजर अनुपस्थित मिला, जिस पर अधिकारियों को संदेह हुआ। इसके बाद जब विभागीय लेखा-जोखा खंगाला गया, तो लगभग 6 लाख 30 हजार रुपये के लेन-देन में अनियमितता पाई गई।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दुकान का सुपरवाइजर लगभग 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। फिलहाल आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
हालांकि, विभाग की ओर से इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी स्तर पर जांच तेज कर दी गई है।
______________________________________________________