MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक, बड़वानी-खंडवा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक: कई जिलों में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को प्रदेश में दस्तक दे दी। मानसून की एंट्री बड़वानी, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिलों से हुई, जहां सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली।
सोमवार को प्रदेशभर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और आसमान में बादल छाए रहे। पिछले 24 घंटों में विदिशा में सबसे अधिक 68 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं नौगांव (छतरपुर) में 9 घंटे के भीतर सवा इंच बारिश दर्ज हुई। रीवा में भी 1 इंच से ज्यादा और मंडला में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। धार, गुना, रतलाम, सागर, सतना, बालाघाट, खंडवा, टीकमगढ़, अशोकनगर और हरदा जिलों में भी बारिश का दौर चला।
आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भोपाल, रायसेन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है।
ग्वालियर-चंबल में सबसे अंत में पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मानसून भोपाल और इंदौर में सक्रिय हो सकता है। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में यह सबसे अंत में पहुंचेगा। अनुमान है कि एक सप्ताह के भीतर मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।
मानसून के सक्रिय होते ही राज्य में खेती-किसानी की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है और किसानों को बड़ी राहत मिली है।



