CG Weather Update: बस्तर से दुर्ग तक पहुंचा मानसून, 21 दिन बाद फिर सक्रियता, अगले 3-4 दिन इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। 21 दिनों की लंबी निष्क्रियता के बाद अब यह बस्तर से आगे बढ़कर दुर्ग जिले तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगामी 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी अनुकूल माहौल बनेगा।
सोमवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में तेज अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम में इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
24 घंटे में कहां-कितना तापमान रहा?
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इस दौरान दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 36.2°C और राजनांदगांव में सबसे कम 21.0°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
देशभर में कहां पहुंचा मानसून?
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अब सम्पूर्ण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक पहुंच चुका है। इसकी उत्तरी सीमा वेरावल, भावनगर, बड़ोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बरगढ़, चांदवाली, संधेड आयरलैंड और बालूरघाट तक फैली हुई है। आगे बढ़ने के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल बना हुआ है।
राजधानी रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?
मंगलवार को रायपुर में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान 26°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है।
कृषि और जनजीवन को राहत
मानसून की वापसी से किसानों में फिर से उम्मीद जगी है। लंबे ब्रेक के कारण बोवनी प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब अगले कुछ दिनों की बारिश से खेती का काम गति पकड़ सकता है। वहीं आम जनजीवन को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
________________________________________________________________



