ओडिशा दौरे पर 20 जून को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, रोड शो और जनसभा के जरिए जनता से करेंगे संवाद
भुवनेश्वर (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा राज्य में भाजपा नीत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक भव्य रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे न केवल केंद्र में अपने 11 वर्षों के शासन की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे, बल्कि राज्य की भाजपा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखेंगे।
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरे में “डबल इंजन” सरकार की सोच और कार्यशैली को रेखांकित करेंगे, जो राज्य और केंद्र के बीच समन्वय से तीव्र गति से विकास को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार “111 की गति” से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भाजपा समर्थकों में उत्साह की लहर है और इसे राज्य के विकास को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है। रोड शो और जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री राज्य की जनता से सीधा संवाद करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं तथा भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का 20 जून का विस्तृत कार्यक्रम:
- दोपहर 3:40 बजे – प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे।
- दोपहर 3:45 से 4:15 बजे तक – एयरपोर्ट से जनता मैदान तक रोड शो, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।
- शाम 4:30 से 5:30 बजे तक – जनता मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 5:50 बजे – विशेष विमान से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य की राजनीतिक दिशा दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



