प्रेम प्रसंग में नाबालिग की संदिग्ध हत्या: परिजनों ने लड़की के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट घेर कर मांगा न्याय, पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप
बेमेतरा (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमलडीका में एक नाबालिग युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार देते हुए लड़की के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की प्रेमिका के घरवालों ने प्रेम संबंध से नाराज़ होकर उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को गांव के ही एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया।
इस घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की और न्याय की गुहार लगाई।
परिजनों का दावा है कि घटनास्थल पर कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जो हत्या की ओर इशारा करते हैं, लेकिन पुलिस इन पहलुओं की अनदेखी कर रही है। उनका कहना है कि युवक और युवती दोनों नाबालिग थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। यह रिश्ता लड़की के परिवार को मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने युवक को षड्यंत्रपूर्वक बुलाकर उसकी हत्या कर दी।
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। मामले ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है।



