छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के बाद आज से स्कूल शुरू: मंत्री केदार कश्यप बोले – शिक्षा व्यवस्था हो रही मजबूत, शिक्षकों को भी लेने होंगे जिम्मेदार निर्णय
शिक्षा हित में सरकार सख्त: मंत्री केदार कश्यप बोले- अवैध अतिक्रमण और धर्मांतरण पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के बाद सोमवार से सभी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। इस अवसर पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा, “शिक्षा हित में जो भी निर्णय लेना पड़ेगा, हम लेंगे। इससे स्थितियां बेहतर हो रही हैं और शिक्षकों को भी शिक्षा के हित में जिम्मेदारीपूर्वक निर्णय लेने की आवश्यकता है।”
इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा भेजे गए नोटिस और अन्य राजनीतिक बयानों पर भी मंत्री कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर दीपक बैज चुप्पी साधे हुए हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि “दीपक बैज का मत्तांतरण हो चुका है, इसलिए वह इस विषय पर कुछ नहीं बोलते।”
अवैध अतिक्रमण के मामलों पर भी सरकार की गंभीरता को दोहराते हुए केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाएगी। “जहां भी अवैध अतिक्रमण होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने स्पष्ट किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर मंत्री कश्यप ने कहा कि “भूपेश बघेल जानबूझकर मुद्दों को तूल दे रहे हैं। राजनीतिकरण करना अब उनकी आदत बन चुकी है, जो उन्हें शोभा नहीं देता।”
राज्य में शिक्षा व्यवस्था से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मंत्री के स्पष्ट और सख्त रुख से साफ है कि सरकार अब जनहित और कानून व्यवस्था के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने वाली।



