मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “कृष्ण जन्म स्थान” पुस्तक का किया विमोचन
रायपुर (शिखर दर्शन) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां राज्य अतिथि गृह “पहुना” में वरिष्ठ इतिहासकार आचार्य रामचंद्र नाथ मिश्र से सौजन्य मुलाकात की मुख्यमंत्री साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वरिष्ठ साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती के अवसर पर आचार्य मिश्र द्वारा पुनः संपादित एवं संयोजित “कृष्ण जन्म स्थान समाचार पत्र” नामक पुस्तक का विमोचन किया ।गौरतलब है कि सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता रहे पंडित सुंदरलाल शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1922 से 1923 में जेल में ही हस्तलिखित “कृष्ण जन्म स्थान समाचार पत्र” निकाला था छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ इतिहासकार आचार्य रामचंद्र नाथ मिश्र ने “कृष्ण जन्म स्थान समाचार पत्र” को किताब के रूप में संकलित एवं संयोजित किया है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आचार्य मिश्र को पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा हस्तलिखित “कृष्ण जन्म स्थान समाचार पत्र” को संकलित कर पुनः संपादन के लिए शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री ने पंडित सुंदरलाल शर्मा को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कृति के संकलन से युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों के संघर्ष और उनके योगदान को जानने का अवसर मिलेगा ।