रायपुर संभाग

दूसरी पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, चार पत्नियों के साथ विवाद में उलझा था मामला

रायपुर/ओरछा (शिखर दर्शन) //
ओरछा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने अपनी दूसरी पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक रूपसिंह उसेंडी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए ओरछा अस्पताल भेजा गया है।

घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है। मृतका सुंदरी उसेंडी अपनी बेटी सुमित्रा के साथ जबगुड़ा स्थित मायके से ओरछा लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी शिक्षक रूपसिंह उसेंडी और उसके भाई ने उन्हें रोक लिया। पहले दोनों ने सुंदरी के साथ मारपीट की, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने बेटी सुमित्रा को वहां से भाग जाने को कहा, जिससे वह बच गई। सुमित्रा की उम्र 12 साल बताई जा रही है, जबकि मृतका का एक 8 वर्षीय बेटा भी है।

बताया जा रहा है कि मृतका सुंदरी उसेंडी आरोपी शिक्षक रूपसिंह की दूसरी पत्नी थी और पिछले कुछ महीनों से उससे अलग रह रही थी। दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे। सुंदरी ने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत भी की थी और न्यायालय ने आरोपी शिक्षक को हर महीने पत्नी को ₹10,000 गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक की कुल चार पत्नियां हैं। घटना से कुछ समय पहले वह नारायणपुर की एक विधवा महिला के साथ रह रहा था, जिससे सुंदरी नाखुश थी। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इसी तनाव से परेशान होकर आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से फोन पर संपर्क कर पूछताछ की तो उसने घटना को कबूल कर लिया।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

______________________________________________________

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!