प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मानसून दस्तक देगा, करीब, 24 से 48 घंटे में शुरू होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी अलर्ट, दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश इन दिनों मौसम के बदलते तेवरों से गुज़र रहा है। जहाँ प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है, वहीं कई इलाकों में प्री मानसून की सक्रियता के चलते जोरदार बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार, मानसून अब पूरी रफ्तार पकड़ते हुए अगले 24 से 48 घंटे में मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जिलों में दस्तक दे सकता है।
अगर मौसम का मिजाज़ अनुकूल रहा तो महज दो दिनों के भीतर नरसिंहपुर, डिंडौरी जैसे जिलों में तेज बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे ये इलाके भिगो जाएंगे।
बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बरसात का अनुमान
मौसम विभाग ने नरसिंहपुर और डिंडौरी में अगले 24 घंटे के भीतर ढाई से सवा चार इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास और खंडवा में भी तेज बारिश के आसार हैं।
नरसिंहपुर में गरज-फटाके के साथ हुई तेज बारिश
रविवार को नरसिंहपुर में नौ घंटे के अंदर 27 मिलीमीटर यानी एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं भोपाल, खंडवा, मंडला, उमरिया और दतिया में भी बारिश के साथ गरज-चमक का दौर देखा गया। नर्मदापुरम के पिपरिया, सिवनी, मालवा और बड़वानी में आंधी के साथ बारिश हुई। इस बारिश से कई इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट आई है।
तापमान में गिरावट, शहरों में राहत की सांस
सीधी में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 40.7, खरगोन में 40.2 और उमरिया में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
प्रदेश में मानसून के आने से किसानों और आम जनजीवन को उम्मीदें बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जो गर्मी और सूखे से राहत देगा।
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और मौसम अपडेट लगातार लेते रहें।



